घड़साना पुलिस का एक्शन दोनों बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले की पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के दो गुर्गों को अरैस्ट किया है। पुलिस ने दोनों के पास से गैर कानूनी हथियार और गाड़ी भी बरामद (Weapons and vehicles recovered) किए हैं। उनको घड़साना पुलिस थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है। पूछताछ में उनसे और भी कई वारदातें खुलने की संभावनाएं हैं। दोनों आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न पुलिस थानों में कई आपराधिक मुद्दे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों के संपर्क सूत्र तलाशने में जुटी है।
घड़साना थानाप्रभारी जितेन्द्र स्वामी ने बताया कस्बे की ज्वाला कॉलोनी में दबिश देकर दोनों लुटेरों को अरैस्ट किया गया है। दोनों भिन्न-भिन्न वाहनों में सवार थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उनको पकड़ा है। उनके पास हथियार मिले हैं। पकड़े गए लुटेरों में आशीष बिश्नोई और संदीप बिश्नोई शामिल हैं। दोनों के विरूद्ध विभिन्न पुलिस थानों में मारपीट, जानलेवा हमला, फिरौती और आर्म्स एक्ट के 1 दर्जन से भी अधिक मुद्दे दर्ज हैं।
दोनों लुटेरों के पास से ये हथियार मिले
आशीष बिश्नोई श्रीगंगानगर के घड़साना थाने का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। आशीष के पास पुलिस को एक 9 एमएम पिस्टल, मैगजीन और चार कारतूस बरामद किए हैं। उसकी कार को भी बरामद किया गया है। वहीं संदीप से पुलिस ने मैगजीन और कारतूस समेत उसकी थार जीप को बरामद किया है। पुलिस दोनों लुटेरों से पूछताछ करने में जुटी है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की जड़ें राजस्थान में काफी गहरी हैं
इन दोनों के क्षेत्र में एक्टिव होने की पुलिस को काफी टाइम से समाचार मिल रही थी। लिहाजा पुलिस उनके मूवमेंट नजर बनाए हुई थी। आखिरकार पुलिस को शनिवार को दोनों को दबोचने में कामयाबी मिल गई। गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की जड़ें राजस्थान में काफी गहरी हैं। वह कारागार में बैठकर भी राजस्थान समेत इससे सटे आसपास के राज्यों में आपराधिक वारदातें करवाता है। लॉरेंस गैंग फिरौती और जबरन वसूली समेत अन्य आपराधिक वारदातों में लिप्त है। उसके नाम से कई क्षेत्रीय लुटेरे व्यापारियों को धमका कर जबरिया वसूली में भी जुटे हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लुटेरे पूरे प्रदेश में फैले हुए हैं. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों पर पुलिस लगातार नज़र बनाए हुए है।