भारत में लांच हुई Audi की नई कार S5 Sportback

नई दिल्ली: ऑडी (Audi ) दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि जर्मनी की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी (Audi ) ने इंडियन मार्केट में S5 स्पोर्टबैक लग्जरी सेडान कार को लॉन्च कर दिया है। यह इस साल की नई स्पोर्टबैक कार है। तो चलिए जानते है, इस नई स्पोर्टबैक कार के बारे में…
ऐसा होगा लुक
नई 2021 की ये स्पोर्टबैक कार का लुक काफी दमदार है। यह कार साल 2017 की स्पोर्टबैक कार की अपडेट वर्जन है। इसकी हेडलैंप में LED और DRL का उपयोग किया गया है। साथ ही क्वाड-टिप एग्जॉस्ट 19-इंच का अलॉय व्हील्स, एक नया एंगुलर बंपर और एक स्पॉइलर दिया गया है। इसके अलावा इसके केबिन और इंटीरियर में बदलाव किया गया है।
कैसा है इंजन
अगर बात करें इस कार के इंजन की तो इसमें 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो और वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 354 hp का पावर और 500 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं इसकी स्पीड 4.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इसके अलावा, इसमें एफिशिएंसी, डायनेमिक, ऑटो,इंडिविजुअल और कम्फर्ट जैसे कई फीचर मिलते है।
क्या है इसकी कीमत
इस कार की कीमत 79.06 लाख रुपए से शुरु होगी। यह दाम इंडियन मार्केट के अनुसार तय की गई है। वहीं इस कार को Mercedes-Benz GLC 43 AMG, Mercedes-AMG C 43 और BMW M340i जैसी कारों से कंपेयर किया गया है।